West Bengal: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को वोट कटवा बता दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी कांग्रेस का वोट काटने के लिए बीजेपी से पैसे लेते हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर बीजेपी को भरोसा है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी वोट कटवा हैं. वह बीजेपी से पैसे लेते हैं ताकि वह कांग्रेस के वोट बैंक को डाइवर्ट कर सकें. यह हर कोई जानता है. तेलंगाना में बदलाव का माहौल है. असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर बीजेपी को भरोसा है.''