पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाला मामले में जांच का सामना कर रहे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को सोमवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोक लिया गया. उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया गया. खबर है कि, रुजिरा दुबई जा रही थीं. सुबह सात बजे रुजिरा अपने दो बच्चों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं थीं. फिलहाल इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के एक्शन के बाद रुजिरा को घर लौटना पड़ा है.
ये भी पढ़े:मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, अवधेश राय हत्याकांड में पाया गया था दोषी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुजिरा नरूला बनर्जी के खिलाफ जारी एक लुक-आउट सर्कुलर के आधार पर रोका गया. करोड़ों रुपये के कोयला स्कैम की जांच के सिलसिले में रुजीरा बनर्जी से केंद्रीय एजेंसियां पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं.