Abhishek Banerjee Protest: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की है. राजभवन में यह मुलाकात 20 मिनट तक चली. अभिषेक के साथ 30 टीएमसी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी था. टीएमसी ने मनरेगा के फंड को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
इसके बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ''पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने 24 घंटे में हमारे सवालों का जवाब देने का वादा किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की सलाह के अनुसार, हम पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए धन आवंटन पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को वापस ले रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''मैं केंद्र सरकार को 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दे रहा हूं. अगर तब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं 1 नवंबर से फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू करूंगा.''
बता दें कि मनरेगा फंड को लेकर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी लगातार आवाज उठा रहे हैं. गुरुवार से वो राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन के बाहर धरने पर बैठे थे.
टीएमसी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''बंगाल की आवाज दबाने की भाजपा के जमींदारों की कोशिश कामयाब नहीं होगी. लोगों की मांग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय राज्यपाल से मुलाकात की है. उनका वाजिब बकाया जारी करने की उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए.''
इससे पहले मनरेगा मजदूरों के फंड जारी करने की मांग को लेकर दो अक्टूबर को अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धंजलि दी थी. इसके बाद केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था. 3 अक्टूबर को नाराज टीएमसी नेताओं ने कृषि भवन पर भी धरना दिया था.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिसली जुबान, कहा- 'छत्तीसगढ़ में जा रही है सरकार'