Abhishek Banerjee : पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल जॉब्स स्कैम मामले (school jobs scam cases) में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. ईडी (ED) ने अभिषेक को 3 अक्टूबर सुबह 10:30 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) में बुलाया है.
ईडी के समन के बाद अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि ईडी ने उन्हें उस दिन बुलाया है जब दिल्ली में पश्चिम बंगाल के खातिर एक प्रदर्शन किया जाना है. उनके मुताबिक, उन्हें जांच एजेंसी ने 3 अक्टूबर को बुलाया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह दावा भी किया है कि इससे पहले भी ईडी ने उन्हें दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की अहम कोऑर्डिनेटिंग मीटिंग के समय बुलाया था.
ये भी पढें: Delhi News: 'जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या पीएम मोदी देंगे इस्तीफा', अरविंद केजरीवाल की बड़ी चुनौती
ईडी के जारी समन के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने 28 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, "इस महीने की शुरुआत में, ईडी ने मुझे दिल्ली में #INDIA की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था. मैं कर्तव्यनिष्ठा से उपस्थित हुआ और दिए गए सम्मन का अनुपालन किया."
इसके अलावा बनर्जी ने एक और पोस्ट की जिसमें लिखा कि "आज एक बार फिर उन्होंने मुझे उस दिन पेश होने के लिए एक और समन भेजा है जब पश्चिम बंगाल के वाजिब बकाए के लिए 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है. यह स्पष्ट रहस्योद्घाटन स्पष्ट रूप से उन लोगों को उजागर करता है जो वास्तव में परेशान, डरे हुए और डरे हुए हैं!"