गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी कार्यालय तक मार्च करने का प्रयास किया.
इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका और उन्हें हिरासत में लिया. AAP कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई. AAP कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे.
बता दें कि कथित शराब घोटले मामले में शुक्रवार को संजय सिंह की पेशी से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे.
बता दें कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं ने कहा था कि, "ये कार्रवाई बदले की भावना से प्रेरित है."
PM Modi: भारत 5G के बाद अब 6G के क्षेत्र में रखेगा कदम, पीएम मोदी ने की घोषणा