सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन किया. AAP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की तस्वीरें देश के अलग-अलग शहरों से सामने आई हैं. दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया और इस दौरान जमकर नारेबाजी की.
संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. AAP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की तस्वीरें मुंबई और पुणे से भी सामने आईं.
कई जगहों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें जबरन बस में बैठाया गया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली. वहीं शराब घोटाले को लेकर राजघाट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया.
Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत, अभी और नेता जेल में डाले जाएंगे