Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया. वहीं चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर बीजेपी के मनोज सोनकर ने पलटवार करते हुए कहा कि आप और कांग्रेस जब भी हारते हैं तो आरोप लगाना शुरू कर देते हैं.
चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकर ने कहा, "आरोप लगाना उनका (आप-कांग्रेस) काम है. जहां भी उनकी बात नहीं चलती, वे आरोप लगा देते हैं. सब कुछ कैमरे पर है. लेकिन जब वे अपनी हार को पचा नहीं पाए तो उन्होंने यह माहौल बनाया और हम पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.''
मनोज सोनकर ने कहा, ''मेयर के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने मतपत्र फाड़ना शुरू कर दिया और लोगों के साथ धक्का-मुक्की की. जब वे एक छोटा शहर नहीं चला सकते, तो वे एक राज्य कैसे चला सकते हैं? उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने दीजिए, हम गलत नहीं हैं. हम चुनाव जीत गए हैं.''
वहीं AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "ये दिखाता है कि भाजपा इतने छोटे से मेयर चुनाव में अगर इस प्रकार की गैरकानूनी और अंसवैधानिक घटना को अंजाम दे सकती है तो लोकसभा चुनाव की हार देखते हुए ये लोग क्या करेंगे? क्या भाजपा इस देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है जहां चुनाव ही ना हो?"
राघव चड्ढा ने कहा, ''आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है."
Chandigarh Mayor Election में जीती बीजेपी, AAP-कांग्रेस ने लगाया धांधली का आरोप