AAP Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में रविवार को आप की महारैली में सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आयोजित इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 साल पहले हम यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ इकट्ठा हुए थे और अब एक तानाशाह को देश से हटाने के लिए एक बार फिर इकट्ठा हुए हैं.
उन्होंने कहा कि चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है. केजरीवाल ने कहा कि आज एक अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हम सब इकट्ठा हुए हैं.
केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि काम रोकने के लिए मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया गया, लेकिन हमारे पास 100 सिसोदिया, 100 जैन हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले दिल्ली पर वार हुआ, अन्य राज्यों के लिए भी इसी तरह के अध्यादेश लाए जाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े केंद्र सरकार का ये अध्यादेश लाकर दिल्ली के लोगों का अपमान किया गया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 मई को जारी अध्यादेश के जरिये राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना की थी, जिसके माध्यम से उसने सेवाओं से संबंधित मामलों पर कार्यकारी नियंत्रण वापस अपने हाथ में ले लिया था.
यह अध्यादेश 11 मई के उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद जारी किया गया था, जिसके तहत शीर्ष अदालत ने पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित मामलों को छोड़कर दिल्ली सरकार को सेवा से संबंधित सभी मामलों में कार्यकारी नियंत्रण प्रदान किया था.