Sanjay Singh News: तिहाड़ जेल से रिहा होने के तुरंत बाद, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान संजय सिंह ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता के पैर छुए. संजय सिंह ने और उनकी पत्नी अनीता सिंह ने सुनीता के आवास पर जाकर उन्हें गले भी लगाया.
संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के एक दिन बाद जेल से बाहर आए. रिहाई के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष करने का समय है.
संजय सिंह ने कहा, "क्या कह रहे हैं भाजपाई? भाजपाई कह रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं देते? ये केजरीवाल का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, ये कह रहे हैं कि केजरीवाल 2 करोड़ जनता का मुफ्त पानी क्यों नहीं बंद करते, मुफ्त बिजली क्यों नहीं बंद करते, मोहल्ला क्लिनिक क्यों नहीं बंद करते?"
Sanjay Singh News: ढोल नगाड़े और फूलों की बरसात, संजय सिंह का तिहाड़ जेल से निकलते ही भव्य स्वागत