Sanjay Singh: लोकसभा चुनाव से पहले मुसीबत में घिरी आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट से AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है. शराब नीति से जुड़े मामले में संजय सिंह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक संजय सिंह अब राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे. बता दें कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं.
सुनवाई के दौरान ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यदि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में संजय सिंह को जमानत मिलती है तो उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है.
Atishi's Press Conference: CM केजरीवाल के बाद AAP के ये चार नेता होंगे गिरफ्तार?