आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी (MLA Atishi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए 'शासन के केजरीवाल मॉडल' (Delhi Model) पर प्रकाश डाला और कहा कि जब विकास, निष्पक्षता सुनिश्चित करने की बात हो तो दिल्ली शहर सभी शहरों के लिए एक उदाहरण हो सकता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतिशी के संबोधन की उनकी पार्टी के लोगों ने सराहना की जिनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं. केजरीवाल ने आतिशी की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया शहरी शासन के कई क्षेत्रों में समाधान के लिए दिल्ली की तरफ देख रही है.
ये भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए जिग्नेश मेवानी, PMO पर लगाया साजिश रचने का आरोप
आतिशी ने अपने संबोधन में कहा कि तीन करोड़ की आबादी वाले शहर में सरकारी जल का नुकसान हो रहा था, सरकारी स्कूल और अस्पताल नाकाम हो रहे थे. हालांकि, पिछले सात साल में दिल्ली सरकार ने ये सब पलट दिया है.
उन्होंने कहा कि अब हमारे पास 24x7 बिजली है, जो देश में कुछ सबसे कम बिजली दरों में शामिल है. 40 लाख घरों में शून्य बिजली बिल मिलता है. दिल्ली शहर के 1,500 से अधिक आवासीय क्षेत्रों में पहली बार पाइप से पानी पहुंचा है. दिल्ली विधानसभा द्वारा जारी बयान के अनुसार, कालकाजी से विधायक ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी स्कूल पिछले पांच वर्षों से निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
आतिशी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल दो लाख छात्र निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आए और इसके साथ ही मोहल्ला क्लिनिक नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी सरकार की मोहल्ला क्लिनिक जैसी पहल और स्कूली शिक्षा में सुधार ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं.