Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) सड़कों पर उतर आए हैं. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव नतीजों के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए, लेकिन AAP और कांग्रेस के नेता बैरिकेड पर चढ़ते हुए नजर आए. इससे पहले युवा कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दल आप और कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
मेयर पद पर बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल की. सोनकर को 16 मत मिले, जबकि कुमार के पक्ष में 12 मत आए. आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया.
Chandigarh mayor polls: चंडीगढ़ में मेयर ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, देखें Video