लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) में महज 400 दिन शेष बचे हैं और इसके लिए बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने सासदों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि अगर आप सभी जनता से अच्छे से कनेक्ट होंगे तो एंटी इनकंबेंसी नहीं होगी.
सांसदों (Members of parliament) को मोदी ने सुझाया कि आप सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में जाना चाहिए और लोगों से जुड़ने के साथ ही उन्हें बजट (Budget) की खूबियों को भी बताना चाहिए. पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वो मतदाताओं की सेवा (Serve the voters) में जुट जाएं और बीजेपी सरकार के सुशासन को उनतक पहुंचाएं.