Polish ambassador Adam Burakowski : पोलिश राजदूत Adam Burakowski ने हिन्दी में बात करके हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने टेन्योर और भारत में बिताए समय पर बात की. विदाई के लम्हे में उन्होंने कहा कि मैं 5 साल 3 महीना 20 दिन भारत में रहा... दिल्ली में मेरे साथ मेरा परिवार भी रहा.. ये समय मेरे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं पूरे जीवन में इस समय को याद रखूंगा.
उन्होंने कहा- यहां जो हुआ, मेरे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है... मिसाल के तौर पर मेरे बच्चे 10-15 साल के हैं, उनकी आधी जिंदगी अब तक भारत में ही गुजरी है.. भारतीय संस्कृति, संगीत, फिल्म, भोजन हमारे परिवार में रहेगा... अभी, पोलैंड में और दूसरे देशों में भी...
मैं दक्षिण अफ्रीका जाने वाला हूं और वहां भी इंडियन समाज है और ये कम्युनिटी भी वहां महत्वपूर्ण है.
ये भी देखें- Meghalaya: राज्यपाल ने हिन्दी में दिया अभिभाषण... खड़ा हो गया हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट