Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) से चौंकाने वाली खबर आई है. यहां देवी मां के मेले में आए जिन-जिन भक्तों ने फ्रूटी (Intoxicating fruity) पी वो सीधे अस्पताल पहुंच गया. देखते ही देखते ये संख्या 28 तक पहुंच गई जिसमें 10 बच्चे भी शामिल है.
दरअसल मंगलवार को गुरुग्राम के फर्रूखनगर के मुबारिकपुर में देवी मां का मेला लगा था. वहां शाम के समय पहुंचे भक्तों ने प्रसाद के तौर पर मिल रही फ्रूटी पी. जिसके बाद कई लोगों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें दस्त और उल्टियां होने लगी. कुछ बच्चे बेसुध होकर गिरने लगे. आशंका जताई जा रही है कि फ्रूटी में कोई जहरीला पदार्थ मिला होगा. बाद में देर रात सभी पीड़ितों को आनन-फानन में नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. चश्मदीदों का कहना है कि जैसे ही लोगों ने पूजा का प्रसाद खाया तो कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और अब वो उन लोगों को तलाश रही है जिन्होंने प्रसाद बांटा था.