Supreme court: सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi security breach) के पंजाब दौरे पर हुई कथित सुरक्षा चूक की जांच के लिए केन्द्र और पंजाब सरकार द्वारा गठित अलग-अलग समितियों पर सोमवार को रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक कमेटी का गठन कर दिया. इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज (Retired Judge) करेंगे. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कमेटी में चंडीगढ़ के DGP, NIA के IG, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के अतिरिक्त DG होंगे, जो मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें: PM security breach: CM चन्नी बोले- रैली की विफलता छिपाने के लिए बना रहे छोटी सी बात का बतंगड़
सुप्रीम कोर्ट ‘लॉयर्स वॉइस’ की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कथित चूक की गहन जांच और भविष्य में इस तरह का चूक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.
बता दें पंजाब में 5 जनवरी को प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी करने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर कुछ देर तक फंसा रहा था. इसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए थे.