यूपी समेत पांच चुनावी राज्यों (five electoral states) में अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) पर पीएम मोदी की तस्वीर (PM's photo) नहीं होगी. शनिवार को इन राज्यों में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों का के हवाले से ये जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि चुनावी राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में जगह-जगह लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि भी हटाए जा रहे हैं.
ऐसे में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल इन राज्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में नहीं हो सकेगा. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन प्लेटफॉर्म (CoWIN) में ऐसे में बदलाव किए हैं, जिससे इन राज्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की फोटो को अलग किया जा सके. सूत्रों के अनुसार, ये फिल्टर शनिवार रात को ही लागू कर दिए गए थे.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मार्च 2021 में इसी तरह की पहल की थी, जब असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हुए थे.