पीएम मोदी(Narendra Modi) बीजेपी की संसदीय दल(BJP Parliamentary Meet) की बैठक में मंगलवार को तुर्की(Turkey) में आए भयानक भूकंप का जिक्र करते समय इमोशनल हो गए. गुजरात के कच्छ(Kutch) के भूकंप( Earthquake) को याद करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसी मुसीबतें हमने भी झेली हैं. भारत तुर्की की हर संभव मदद करेगा."
ये भी पढ़ें- Turkey Earthquake: तुर्की...टर्की या तुर्किये...जानिए भूकंप पीड़ित इस देश का नाम कैसे बदला ?
पार्टी की संसदीय बैठक में तुर्की और सीरिया के भूकंप की त्रासदी पर संवेदना व्यक्त की गई. बता दें कि सोमवार को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था. भूकंप इतना भीषण था कि अब तक करीब 5000 लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.