विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) संयुक्त राष्ट्र (UN) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क (New York) दौरे पर हैं. यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. यह किस्सा उस वक्त का है, जब अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा था. रेस्क्यू के बीच अचानक रात को 12 बजे के बाद पीएम मोदी ने एस जयशंकर (S Jaishankar) को फोन किया और पहला सवाल किया जागे हो ?
इसे भी पढ़ें: CCTV Footage: नोएडा में कार पार्किंग को लेकर हंगामा, गार्ड ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा कि पिछले साल अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif) में हमारे कॉन्सुलेट (Consulate) के पास आधी रात को हमला हुआ था. हम लगातार वहां अपने अधिकारियों के संपर्क में थे. रात के 12.30 बजे थे. आमतौर पर जब भी पीएम फोन करते हैं, तो कॉलर आईडी नहीं दिखती है. ऐसे में मैं थोड़ा हैरान हुआ, मैंने फोन उठाया. फोन पीएम का था, फोन उठाते ही उन्होंने कहा कि जागे हो ? मैंने जवाब दिया...हां सर जागा हूं...अच्छा टीवी देख रहे हो, क्या हो रहा है वहां. मैंने कहा कि लोगों तक मदद पहुंचाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि काम हो जाए तो मुझे फोन करना, इस पर जयशंकर ने कहा कि खत्म हो जाएगा तो मैं आपके यहां यानी पीएमओ में बता दूंगा. इस पर पीएम ने कहा मुझे फोन कर देना.
इसे भी पढ़ें: Bhadohi: टोल प्लाजा पर BJP सांसद के समर्थकों की दबंगई, कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने
'PM हर वक्त तैयार रहते हैं'
विदेश मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि मैं आपको ये सब इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि इससे मालूम होता है कि सरकार में जो भी लोग हैं, जिनके साथ आप काम कर रहे हैं, वो कितने संवेदशील या एक्टिव हैं. जयशंकर ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री में ये खास गुण हैं कि वो अच्छे और बुरे हर समय में तैयार रहते हैं.