प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को 'कर्तव्य पथ' (Kartwyapath) का आज उद्धाटन किया. राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट (India Gate) के बीच के मार्ग को 'कर्तव्य पथ' नाम दिया गया है. पहले इसे राजपथ कहा जाता है. यहां हर साल गणतंत्र दिवस (Independence Day) की परेड होती है. पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ को लेकर कहा कि यह केवल ईंट-पत्थरों का रास्ता भर नहीं है. ये भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है. यहां जब देश के लोग आएंगे, तो नेताजी की प्रतिमा, नेशनल वार मेमोरियल, ये सब उन्हें कितनी बड़ी प्रेरणा देंगे उन्हें कर्तव्यबोध से ओत-प्रोत करेंगे.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की PM Sheikh Hasina का दिखा राजस्थानी अंदाज,लोक कलाकारों के साथ किया डांस
बोस की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण
इससे पहले पीएम मोदी ने इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया. पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबा कर नेताजी प्रतिमा का अनावरण किया. काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से बनी नेताजी की ये प्रतिमा, उस जगह लगी है जहां 23 जनवरी 2022 को उनकी होलोग्राम प्रतिमा लगाई गई थी. इस जगह पर 1939 में ब्रिटेन के महाराजा किंग जॉर्ज पंचम की एक मार्बल की मूर्ति लगाई गई थी. आजादी के बाद उसे इस जगह से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: पलक झपकते ही दुश्मनों के विमान-ड्रोन होंगे नेस्तानाबूत, सेना ने किया QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण