कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नए साल की शुरुआत में पहली विदेश यात्रा कर सकते हैं. जिसके तहत पीएम मोदी (Modi Dubai Visit)आगामी 6 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले वो साल 2015, 2018 और 2019 में यूएई का दौरा कर चुके हैं. वहीं खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी के दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन में शामिल होने की भी उम्मीद है.
भारत और UAE के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे हो रहे हैं, तो ऐसे में प्रधानमंत्री की यात्रा का मुख्य फोकस भारत-यूएई मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर और अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा जरूर हो सकती है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात अमेरिका के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है. वहीं यूएई भारत में निवेश और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए $100 बिलियन का वादा भी कर चुका है.