PM Modi Garba Song: नवरात्र से एक दिन पहले पीएम मोदी का लिखा गरबा गीत रिलीज किया गया है. पीएम मोदी (PM Modi Write Garba Geet) के लिखे इस गाने को सिंगर ध्वनि भानुशाली ने गाया है और ये गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गरबा गीत में गुजरात की संस्कृति की शान और विरासत को दिखाया गया है.
इस गीत को ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने गाया है और तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने गीत के स्वर दिए हैं. वहीं, गरबा गीत के निर्माता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) हैं. गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया है. जिसे ध्वनि भानुशाली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
यहां भी क्लिक करें: ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचीं Anushka Sharma, हाई सिक्योरिटी के साथ आईं नजर
ध्वनि भानुशाली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- 'तनिष्कबागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया और हम एक ताज़ा लय, रचना और स्वाद के साथ एक गीत बनाना चाहते थे. इस गीत और वीडियो को जीवंत बनाने में हमारी मदद की.'
वहीं, पीएम मोदी को ने तनिष्क बागची और ध्वनि भानुशाली को धन्यवाद बोलते हुए लिखा- 'गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए जो मैंने वर्षों पहले लिखी थी! यह कई यादें वापस लाता है. मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा.'