पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में 'पार्लियमेंट-20' यानी P-20 समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. इजरायल-हमास में जारी संघर्ष के बीच पीएम मोदी ने कहा कि, "मौजूदा दौरा में पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है."
पीएम बोले कि, "आतंकवाद पर सख्ती बरतने की जरूरत है क्योंकि आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है." पीएम मोदी बोले कि, "आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और आतंकियों ने हमारी संसद को भी निशाना बनाया था."
पीएम ने कहा कि, "जंग और संघर्ष किसी के हित में नहीं है...ये समय शांति और सबके कल्याण का है, सबको साथ चलना है". पीएम ने कहा कि, "आतंकवाद को लेकर दुनिया में सहमति बनाए जाने की जरूरत है."
Israel-Hamas War: इजराइल ने गाजावासियों को दक्षिणी हिस्से में जाने को कहा, हमले तेज कर सकती है सेना