पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने 100 साल की उम्र में उन्होंने अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में शुक्रवार सुबह आखिरी सांस ली. पीएम मोदी और उनकी मां की मुलाकात अक्सर चर्चा में रही है. पीएम मोदी की उनकी मां के साथ यह तस्वीरें इस बात की गवाह हैं. इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पीएम अपनी मां से मुलाकात के दौरान कैसे एक बच्चे की तरह पेश आ रहे हैं.
इस दौरान कभी वह मां से आशीर्वाद लेते नजर आते थे तो कभी मां के हाथों से पैसे लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं. हालांकि अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं. पीएम अपनी मां के निधन की खबर सुनते ही अहमदबाद के लिए निकल पड़े.