प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट के जरिए बापू को नमन किया.
पीएम मोदी ने लिखा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं हमेशा हमारे रास्तों को रोशन करती रहेंगी...महात्मा गांधी का प्रभाव ग्लोबल है जो सभी इंसानों को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि हम सदा महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए काम करते रहें...उनका विचार सभी युवाओं को उस परिवर्तन के लिए सक्षण बनाए जिसका उन्होंने सपना देखा था ताकि एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा अन्य नेताओं ने भी राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.