PM Modi: महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कल भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था. इस सदन के सभी सदस्य उस स्वर्णिम पल के हकदार हैं.
कल का निर्णय और आज जब हम राज्यसभा (बिल पारित होने) के बाद आखिरी पड़ाव पार कर लेंगे, तो देश की मातृशक्ति का जो मिजाज बदलेगा और जो विश्वास पैदा होगा वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली अकल्पनीय शक्ति बनकर उभरेगा. ये मैं अनुभव करता हूं.
पीएम (PM Modi) ने किया सभी नेताओं का धन्यवाद
लोकसभा में पीएम मोदी ने संसद में महिला आरक्षण बिल पास करवाने के लिए सदन में मौजूद सभी नेताओं का धन्यवाद भी किया. बता दें कि बुधवार को करीब 8 घंटे की लंबी चर्चा के बाद लोकसभा में महिला आरक्षण बिल 454 वोटों से पास हो गया था. हालांकि बिल के विपक्ष में दो वोट पड़े थे.
वहीं, अब राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी है. गौरलतब है कि महिला आरक्षण बिल के तहत देश की संसद में 33 फीसदी महिला संसद के पहुंचने का रास्ता साफ हो जएगा.
India-Canada: भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड की, जानें कब तक प्रभावी रहेगा फैसला