Dwarka Ramleela: विजयादशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर-10 में चल रही रामलीला में शामिल हुए. पीएम मोदी ने यहां राम-सीता और लक्ष्मण की आरती की और दशहरा के पर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. इसके बाद पीएम मोदी ने रावण दहन भी किया.
पीएम मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, 'भगवान राम का भव्य मंदिर देखना हमारा सौभाग्य है. हम श्रीराम की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जनते हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'विजयादशमी पर रावण पर सिर्फ भगवान राम की विजय का पर्व नहीं, बल्कि बुराई पर राष्ट्र की विजयी का पर्व होना चाहिए. पूरा विश्व आज भारत की ओर नजर टिकाए हमारे सामर्थ्य को देख रहा है. अब हमें विश्राम नहीं करना है, रामचरितमानस में भी लिखा है-राम काजु किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम'. पीएम मोदी ने इस चौपाई के जरिए बता दिया कि कार्यकर्ताओं को रुकना नहीं है.