आमतौर पर किसी का फोन आने पर मोबाइल (Mobile) पर नबर फ्लैश होने लगता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम का फोन (PM Call) आने पर आपके मोबाइल पर कोई नंबर नहीं दिखता है. वैसे तो पीएम के मोबाइल नंबर के बारे में सिर्फ चुनिंदा लोगों के पास जानकारी होती है. मगर पीएम जब इन चुनिंदा लोगों को भी कॉल करते हैं, तो उनका नंबर रिसीवर के मोबाइल पर फ्लैश नहीं होता है. ऐसे में कई बार मंत्री भी पीएम (PM) का फोन आने पर चौंक जाते हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने भी एक ऐसे ही वाक्ये का जिक्र किया है.
इसे भी पढ़ें: Congress President Election: गहलोत ने किया साफ- 'लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव', कौन बनेगा राजस्थान का CM?
चूंकि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं. ऐसे में उनके मोबाइल नंबर का सार्वजनिक होने से राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को खतरा पैदा हो सकता है. यही वजह है कि पीएम का मोबाइल नंबर किसी दूसरे मोबाइल पर फ्लैश नहीं होता है. उनके मोबाइल नंबर की कॉलर आईडी छिपा कर रखी जाती है. ऐसे में पीएम का फोन आने पर आपके मोबाइल के स्क्रीन पर प्राइवेट नंबर से लेकर रिस्ट्रिक्टेड कॉलर आईडी (Restricted Caller ID) लिखा आ सकता है. कॉलर आईडी को डिसेबल करने का काम मोबाइल ऑपरेटर का होता है.
इसे भी पढ़ें: Durga Puja 2022 : बंगाल में दुर्गा पूजा की चहल-पहल शुरू, CM ममता ने किया कई दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
हालांकि पीएम तक दूसरे माध्यमों के जरिए अपनी बात पहुंचाई जा सकती है. मसलन पीएमओ की बेवसाइट पर दर्ज नंबर, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क साधा जा सकता है.