PM Modi to attend Quad Summit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 मई को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो जा रहे हैं. इस दौरान पीएम क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने जापान दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि, "मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के निमंत्रण पर जा रहा हूं."
पीएम मोदी ने कहा, "मार्च 2022 में मुझे 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री किशिदा की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला था. टोक्यो की अपनी यात्रा में मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाली बातचीत को लेकर उत्सुक हूं."
पीएम मोदी ने कहा, "मैं क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में भी हिस्सा लूंगा. इस दौरान हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे." पीएम मोदी ने आगे कहा, "मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करूंगा जहां संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग हमारी विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है. मार्च शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री किशिदा और मैं जापान से भारत में अगले पांच वर्षों में सार्वजनिक और निजी निवेश, साथ ही वित्तपोषण में 5 लाख करोड़ रुपये प्राप्त करने के अपने इरादे की घोषणा की थी. आगामी यात्रा के दौरान, मैं इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमारे देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लक्ष्य के साथ जापानी व्यापार जगत के नेताओं से मिलूंगा.