पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के निधन के बाद अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. यहां पहुंच कर उन्होंने अपनी मां को कंधी दिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा देते नजर आ रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां के अंतिम दर्शन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी के कदमों सर रखकर नमन किया.
बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद में शुक्रवार सुबह को 100 की उम्र में अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि उन्हें बीते मंगलवार को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भार्ति किया गया था.