पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू के साथ मुलाकात की. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर खास जोर दिया गया. राष्ट्रपति और पीएम के साथ बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन तंजानिया और भारत के संबंधों के लिए बेहद अहम और ऐतिहासिक दिन है. आज दोनों देश अपनी सदियों पुरानी दोस्ती को सामरिक भागीदारी के एक सूत्र में बांध रहे हैं. पीएम ने कहा कि भारत और तंज़ानिया आपसी व्यापार और निवेश के लिए एक दूसरे के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं.