PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के जरिये देश के साथ संवाद किया. अपने 107वें एपिसोड में पीएम ने 26/11 मुंबई हमले की बात की और शहीदों को याद किया.
'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , "आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था। ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, देश उन्हें आज याद कर रहा है"
पीएम मोदी ने संविधान दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती पर लिये गए निर्णय के बारे में बताया. उन्होने संविधान की खासियत भी बताई और संविधान संशोधनों का जिक्र किया. उन्होने कहा कि, "26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।"
भारत की संसद ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' को पास किया है. उन्होंने कहा कि 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' हमारे लोकतंत्र की संकल्प शक्ति का उदाहरण है. ये विकसित भारत के हमारे संकल्प को गति देने के लिए भी उतना ही सहायक होगा. पीएम ने विदेशों में जाकर शादी करने के बढ़ रहे रिवाज पर भी सवाल उठाया और कहा कि भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच, अगर हम शादी ब्याह मनाएं, तो देश का पैसा, देश में रहेगा. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ-न-कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा, छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे