पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) में 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) को लॉन्च किया. इस दौरान यहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दुनिया के सबसे बड़े शतरंज आयोजन के 44वें संस्करण का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई के पास महाबलीपुरम में होगा. भविष्य में अब कहीं भी शतरंज ओलंपियाड का आयोजन होगा, तब मशाल भारत से रवाना होगी.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: इंतजार खत्म! कब से शुरु होगी सेना भर्ती की प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल
28 जुलाई से चेस ओलंपियाड की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय शतरंज निकाय ने पहली बार मशाल रिले की स्थापना की है. यह ओलंपिक परंपरा के हिस्सा है. दिल्ली से शुरुआत होने के बाद यह टॉर्च देश के अलग-अलग 75 शहरों से गुजरेगी. अंत में 27 जुलाई को यह महाबलीपुरम में पहुंचेगी. पहुंचेगी. जिसके बाद 28 जुलाई से चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी. चेस ओलंपियाड 10 अगस्त 2022 तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएगी मोदी सरकार
शतरंज सिर्फ एक खेल
पीएम मोदी ने कहा कि फिडे ने फैसला किया है कि मशाल रिले भारत से शुरू होगी. यह सिर्फ भारत का सम्मान नहीं है, बल्कि शतरंज के लिए सम्मान है. मोदी ने कहा कि शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि अब एक शैक्षिक उपकरण बन गया है.