दिल्ली (delhi) के प्रगति मैदान (pragati maidan) स्थित ITPO कॉम्पलेक्स का बुधवार को उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. यहां पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे पहुंचे और हवन और पूजा किया. पीएम मोदी यहां दोबारा उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए शाम 6.30 बजे आएंगे. इस दौरान जी-20 स्टाम्प और सिक्का रिलीज किया जाएगा
ये परिसर 123 एकड़ में फैला हुआ है जिसे बनाने में करीब 2700 करोड़ रुपए की लागत आयी है. सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़े इस कॉम्प्लेक्स में ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस में 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. प्रगति मैदान स्थित इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) कॉम्प्लेक्स का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.
पीएमओ के मुताबिक देश में विश्वस्तरीय सम्मेलन, बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के मकसद से इसका निर्माण किया गया है. आईईसीसी में एक रंगभूमि यानी एम्फीथियेटर भी है, जिसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है यानी ये तीन पीवीआर थियेटरों के बराबर है. इसके अलावा 5500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्थी भी की गई है.
कॉम्प्लेक्स के अंदर मीटिंग रूम है, जिसमें करीब 100 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. कॉम्प्लेक्स के अंदर फ्लोरिंग को भी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है साथ ही दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां बनाई गयी है.
ये कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स दुनिया की 10 टॉप कंवेंशन में शामिल हो गया है साथ ही जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और चीन के शंघाई स्थित नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को मात दे रहा है.