पीएम मोदी (PM Modi) यूएई (UAE Visit) की यात्रा पर हैं. अबू धाबी में उन्होंने UAE के राष्ट्रपति और क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद जायद नाहयान से मुलाकात की. इससे पहले PM मोदी के स्वागत में बुर्ज खलीफा पर तिरंगे और उनकी तस्वीर के साथ वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी लिखा गया. वहीं यूएई जाने के दौरान समुद्र में आईएएस त्रिकुंड तैनात थी जो ये तय कर रहा था कि कोई चिड़िया भी पर न मार सके.
इस दौरान भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि चूंकि पीएम मोदी आज यूएई के दौरे पर हैं, आईएनएस त्रिकंद फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में मिशन के तौर पर तैनात है, जो क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा में योगदान दे रहा है, व्यापार की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित कर रहा है और पीएम के विजन सागर को साकार कर रहा है