Manipur Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहली बार मणिपुर हिंसा पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है. ये घटना शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती देश की हो रही है. पीएम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर उबाल! क्या बोलीं ईरानी और प्रियंका का PM पर तंज
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, राजनीति से ऊपर उठकर काम करें. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा.