PM modi in Greece: ग्रीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है. ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honour) से सम्मानित किया.
इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस सम्मान के लिए ग्रीस का धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ''मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं. ये ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है.''
ये भी पढ़ें: लद्दाख में एलएसी से सैनिकों को हटाया जाएगा, मोदी-जिनपिंग में बनी सहमति
पीएम मोदी का ग्रीस का दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी ने ग्रीस का दौरा किया था.
बता दें कि ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी. ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है.