छत्तीगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते वहां चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है, पीएम मोदी ने मंगलवार को बस्तर के जगदलपुर में आयोजित जनसभा में बिहार की जातिगत जनगणना बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नारे पर भी पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा, 'कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू शुरू कर दिया है. ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है. इसलिए गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है'.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने ट्रेन में की बच्चों से बातचीत, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो