प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला रैली को संबोधित करने पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है... 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है...9 जनवरी को भाजपा ने देश में 'नारीशक्ति वंदन अभियान' शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया... आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वर्षों तक संगठन में काम किया है इसलिए पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है."
बता दें कि इससे पहले कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने अंडरवॉटर मेट्रो में सफर किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ स्कूली बच्चे भी नजर आए. सफर के दौरान पीएम मोदी छात्रों के साथ बातचीत करते दिखे. छात्रों ने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था और वो बेहद ध्यान से पीएम मोदी के अनुभवों को सुन रहे थे. पीएम मोदी ने मेट्रो वर्कर्स से भी बातचीत की. मेट्रो कोच को इस दौरान साया गया और पैसेंजर्स पीएम मोदी संग सेल्फी खिंचाने की कोशिश करते दिखे.
Haryana में पुलिस स्टेशन में खुलेंगे जिम, पुलिस कर्मियों की फिटनेस पर सरकार चिंतित