ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तीन दिवसीय दौरे पर गए PM नरेन्द्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) के साथ द्विपक्षीय बैठक (bilateral meeting) की. जिसमें PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का भी मुद्दा (issue of attack on temples in Australia.) उठाया. इसके अलावा अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को दोनों देशों के रिश्ते खराब करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि अब हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी-20 मोड में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय (Indian community) दोनों देशों के बीच जीवित पुल है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने आपसी सहयोग की नई संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. PM मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM को भारत आने का न्योता भी दिया है.