2024 के आम चुनावों के मद्देनजर बीजेपी (BJP) हाईटेक तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) को 18 अरब की सौगात दी. इस सौगात में रोपवे प्रोजेक्ट (Roapway Project), गंगा की सफाई, खेलकूद और पढ़ाई की सहूलियतों का विशेष ध्यान रखा गया है.
वाराणसी के रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath corridor) के नजदीक स्थित गोदौलिया तक रोपवे प्रोजेक्ट को अगले दो सालों में पूरा करने का टारगेट है जो लोगों को जाम से निजात दिलाएगा. इस रोपवे पर 644 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा राजघाट प्राथमिक विद्यालय, पार्कों एंव कुंड का सौंदर्यीकरण और पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा प्रोजेक्टों पर भी काम किया जा रहा है.