प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बक्सर जिले में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर PMO ने लिखा कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत के समाचार से दुख हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इसके साथ ही बताया गया कि अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराएं... खड़गे ने लिखा कि, जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये डीरेल होने का दूसरा बड़ा हादसा है, रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए.
Bihar Train Accident: कांग्रेस ने जताया ट्रेन हादसे पर दुख, खड़गे का केंद्र-रेलवे पर बड़ा हमला