पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा कि ये हादसा दुखद है...अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना, प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने हादसे के मृतकों और घायलों को अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया.
प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये देने की बात कही.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार दोपहर हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई जबकि इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं. डोडा के पास यात्री बस 300 फीट खाई में गिरने से ये हादसा हुआ.
Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 36 की मौत