पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) के साथ फोन पर बात की. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि ''सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत में कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रक्षा, व्यापार और निवेश में संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का भी आदान-प्रदान किया.
ये भी देखें: अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
वहीं पीएम मोदी ने सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने और हज के लिए उनके समर्थन की भी सराहना की. आपको बता दें कि 29 अक्टूबर 2019 को पीएम मोदी ने सऊदी अरब की दो दिनों की यात्रा की थी. ये यात्रा पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की थी.
ये भी देखें: अमेरिकी रक्षा सचिव से मिल राजनाथ सिंह बोले- हथियार के मामले में पाकिस्तान भरोसेमंद नहीं