पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, चुनावों के सफल आचरण के लिए बांग्लादेश के लोगों को भी बधाई देता हूं, हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसदीय चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल में जीत का परचम लहराकर इतिहास रच दिया है.
भारत और बांग्लादेश व्यापार के साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
Congress-AAP मिलकर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? सीट बंटवारे पर हुई बैठक में हुई ये चर्चा...