संसद के स्पेशल सेशन में मोदी सरकार ने विपक्ष की सहमति के बाद लोक सभा और राज्य सभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पारित करवा लिया.
इसी ख़ुशी के बीच पीएम मोदी आज दिल्ली में बीजेपी हेडक्वॉटर पहुंचे. बीजेपी हेडक्वॉटर पर पीएम मोदी ख़ास स्वागत किया गया.
इसी दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने मंच पर अभिनंदन किया तो उन्होंने झुककर महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान किया.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पीएम मोदी को हाथ जोड़कर झुकते देखा जा सकता है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने एक महिला को अपने पैर छूने से भी रोका. वहीं भाजपा मुख्यालय में महिला कार्यकर्ता डांस करती और रंगों से खेलती नजर आईं.
China: अरुणाचल के एथलीटों के साथ चीन के भेदभाव के बाद एशियन गेम्स का दौरा अनुराग ठाकुर ने किया रद्द