पूरे देश में पीएम मोदी के 73वां जन्मदिन की धूम है. वहीं, बनारस की जनता अपने सांसद पीएम मोदी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मना रहे है. शहर के 73 मंदिरों में पीएम मोदी की लंबी आयु के लिए पूजा-पाठ किया जा रहा है वहीं संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर के पास 73 किलो का लड्डू केक काटा गया है.
इसके अलावा नमामि गंगे से जुड़े लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गंगा आरती की, साथ ही मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया. इस मौके पर वाराणसी के कई मन्दिरों में पूजा और सामुदायिक भोज यानी भंडारा का आयोजन किया गया है.
यूपी के कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. देश के दूसरे हिस्सों में भी पीएम मोदी को जन्मदिन को लोग अपने अपने तरीके से मना रहे हैं. इसके साथ ही यूपी के लखनऊ पीएम मोदी का अनोखा फैन देखने को मिला, जिसने नौ सौ पन्नों में सवा लाख बार लिखा 'मोदी' नाम है.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों ने पीएम मोदी की तरह कपड़े पहने और अपने चेहरे को मोदी के मुखौटे लगाया. वहीं, दिल्ली के गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवानों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर जश्न मनाया और मिठाई खिलाई.