भारत-कनाडा में जारी विवाद के बीच पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की संसद भवन में मुलाकात हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीएम मोदी को जानकारी दे रहे हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद जल्द ही कनाडा के साथ पैदा हुए विवाद पर भारत कोई ठोस कदम उठाएगा.
बता दें कि इससे पहले कनाडा ने भारत के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी और अपने नागरिकों को जम्मू और कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में यात्रा ना करने की बात कही थी. भारतीय अधिकारियों ने भी इससे पहले कहा था कि कनाडा को नई दिल्ली द्वारा कई बार आतंक के मुद्दे से अवगत कराया गया लेकिन ट्रूडो सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ये भी कहा गया कि कनाडा ने गीतकार सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों और बाकी जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों पर भी सख्त एक्शन नहीं लिया.
India- Canada Relations : कनाडा में सिख-मुस्लिम नेताओं ने की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग