PM Modi America Visit: बाइडन के साथ डिनर से डील तक, पीएम मोदी का अमेरिका दौरा है खास

Updated : Jun 20, 2023 08:47
|
Editorji News Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ही नहीं, बल्कि अमेरिका के साथ होने वाले 6 प्रमुख डील को लेकर भी चर्चा में है. जिससे दोनों देशों के बीच के रिश्ते और मजबूत होंगे. इनमें ड्रोन्स, स्ट्राइकर, आर्मर्ड व्हीकल और जेट इंजन डील शामिल है.

वैसे तो इस डील की भूमिका पिछले साल हुई G-20 देशों की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात के साथ ही बनने लगी थी, लेकिन अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 21 से 24 जून तक है. इसके लिए वह 20 जून को ही रवाना हो चुके हैं.

न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ (united nations) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. यहां से वह वॉशिंगटन जाएंगे, जहां राजकीय मेहमान उनका स्वागत किया जाएगा. वहीं से दोनों देशों के बीच 6 डील पर काम शुरू  हो जाएगा.

डिफेंस डील है प्रमुख

भारत के नजरिए से देखें तो डिफेंस डील बेहद महत्वपूर्ण है. अमेरिका जेट इंजन से लेकर अपने खतरनाक हथियारों की तकनीक भी भारत को ट्रांसफर करने वाला है. इससे भारत की सामरिक ताकत और बढेगी, साथ ही रोजगार बढ़ने की भी उम्मीद है. इसमें भारत में जीई-414 जेट इंजन का निर्माण भारत में किए जाने की डील होनी है. साथ ही अमेरिका इसका टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी करेगा.

M-777 लाइट होवित्जर अपग्रेड का ऑफर

भारत के पास अभी एम-777 लाइट होवित्जर तोप है, जो लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक के पहाड़ी इलाकों में तैनात है. अमेरिका ने इसे अपग्रेड कर इसकी रेंज बढ़ाने का ऑफर दिया है.

स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन का प्रोडक्शन

अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली स्ट्राइकर वाहन को भारत के साथ मिलकर बनाने का ऑफर दिया है. यह वाहन अपने मोबाइल गन सिस्टम के साथ,105 एमएम की तोप और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से लैस ये वाहन टैंकों को भी तबाह करने की ताकत रखता है.

अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन भारत को ट्रांसफर

अमेरिका का बेहद खतरनाक ड्रोन 1200 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है. तालिबान और ISIS के खिलाफ अमेरिका ने इस ड्रोन्स के जरिए अचूक हमले किए थे. भारत को अपनी लंबी समुद्री सीमा और थल सीमा की निगरानी के लिए भी इस ड्रोन की जरुरत थी.

दूर तक मार करने वाली बम मिसाइल का निर्माण

भारत चाहता है कि वो हवा से हवा में मार करने वाले अमेरिकी मिसाइल और लंबी रेंज वाले आर्टिलरी बम का निर्माण अपने देश में करे. मुमकिन है कि ये समझौता भी पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर होगा.

 INS विक्रांत के लिए 26 F-18 फाइटर विमान की बिक्री

पिछले साल भारत ने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत को लॉन्च किया था. इसके लिए दमदार फाइटर एयरक्राफ्ट की तलाश हो रही है. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर अमेरिका के 26 F-18 सुपर हॉर्नेट की खरीदारी पर मुहर लग सकती है. इस डील से न केवल मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा बल्कि हथियार निर्यात में कदम बढ़ा रहे भारत को एक नई ताकत मिलेगी. 

PM MODI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?