PM Kisan: महाराष्ट्र के यवतमाल में पीएम मोदी ने किसान निधि की 16वीं किस्त जारी कर दी है. इस दौरान करोड़ों किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपए डाले गए साथ ही महाराष्ट्र में रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
इससे पहले 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में एक समारोह के दौरान ये किस्त जारी किए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि "देश के अन्य भागों से बहुत बड़ी संख्या में किसान भाई बहन जुड़े हुए हैं. इस मौके पर पीएम ने क्षत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को भी याद किया. पीएम ने कहा कि जब भी मैं महाराष्ट्र आया आपने हम पर खूब प्रेम बरसाया. आज जब 2024 चुनाव से पहले मैं विकास के उत्सव से पहले शामिल होने आया हूं तो एक ही आवाज गूंज रही है- अबकी बार 400 पार. मैं देख सकता हूं कि गांव गांव से इतनी बड़ी संख्या में माताएं बहनें यहां आई हैं उनको मैं प्रणाम करता हूं. पूरे विदर्भ का असीम आशीर्वाद मिल रहा है. इसने तय कर दिया है एनडीए सरकार, 400 पार ".
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित भारत के लिए गांव की अर्थव्यवस्था का सशक्त होना बहुत जरूरी है इसलिए बीते 10 वर्षों में हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि गांव में रहने वाले हर परिवार की परेशानियों को दूर करे।...2014 से पहले देश के गांव में हाहाकार था लेकिन तब इंडी गठबंधन वाले की तब की सरकार को इसकी चिंता नहीं थी।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विश्वकर्मा साथियों के लिए, बलुतेदार समुदायों के कारीगरों के लिए कभी कोई बड़ी योजना नहीं बनी। मोदी ने पहली बार 13 हजार करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है।"